• 4 years ago
Proving once again that age is just a number, a 68-year-old woman from Maharashtra has embarked on a journey that even youngsters would shy away from. Setting an inspiring example, the woman named Rekha Devbhankar, set out on her bicycle in July to reach Jammu and Kashmir and visit the holy Vaishno Devi shrine by cycling over 2,200 kms.

कुछ लोगों के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है। वो कभी दिल से बूढ़े नहीं होते उम्र भले ही 60 पार हो जाए। उनमे जो साहस होता है। वो आजकल के नौजवानों में नहीं होता। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 68 साल की रेखा देवभंकर नाम की ये महिला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव की रहने वाली हैं। इन्होंने एक साहसिक कार्य किया है, जिसकी प्रशंसा हर कोई कर रहा है। ये अपने गांव से साइकिल पर निकली है। और आपको पता है इन्हें जाना कहां है। कहीं आस-पास नहीं बल्कि 2200 किलोमीटर दूर जम्मू में कटरा में माता वैष्णो देवी के पवित्र तीर्थस्थल।

#VaishnoDevi #maharashtra #68yearoldwoman #RekhaDevbhankar

Category

🗞
News

Recommended