मुंडावर / खैरथल ञ्च पत्रिका. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी अलवर प्रथम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मातौर हल्का पटवारी अशोक कुमार को एक हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र मीणा ने बताया की एबीसी चौकी अलवर को एक शिकायत मिली की परिवादी की भाभी के बच्चों के नाम विरासत का इंतकाल खोलने के नाम पर पटवारी दो हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत का सत्यापन करवाए जाने पर परिवादी से पटवारी ने पांच सौ रुपए रिश्वत के लिए एवं पांच सौ रुपए पूर्व में ले लिए। शेष एक हजार रुपए की राशि शुक्रवार को आरोपी पटवारी अशोक कुमार को लेते हुए एसीबी ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी चौकी अलवर प्रथम के अनिल कयाल उप महानिरीक्षक पुलिस चतुर्थ के सुपरविजन में एसीबी चौकी अलवर प्रथम के प्रभारी महेन्द्र कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएलओ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you very much, sir.