कोलकाता, पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “आज भारत की ताकत और हिम्मत इतनी है कि अगर कोई देश भारत के खिलाफ कुछ करता है, तो भारत अब चुप नहीं रहता। जैसे पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया, वहां अब लोग तौबा-तौबा कर रहे हैं। परमाणु हमले जैसी अफ़वाहों का असर इतना हुआ कि पूरी दुनिया चौकन्नी हो गई है। टर्की भी हर समय भारत का विरोध किया है, लेकिन जब वहां संकट आया तो भारत ने अपनी एनडीआरएफ की टीम, डॉक्टर और जवानों को मदद के लिए भेजा। तुर्किये की जनता ने भारत की इस मदद को सलाम किया, हमारे जवानों को आंखों में आंसू लेकर विदा किया। लेकिन अब तुर्किये की गतिविधियों पर सवाल उठ रहे हैं तो उन्हें जवाब मिलना चाहिए। भारत सरकार अपनी तरफ से जवाब दे रही है और देश की जनता भी सरकार के साथ खड़ी है। सोशल मीडिया पर 'तुर्की का बहिष्कार' जैसे नारे ट्रेंड कर रहे हैं और लोग सबक सिखाने के मूड में हैं। बीएसएफ जवानों की वापसी पर दिलीप घोष ने कहा, "ये पहले भी हो चुका है और एक बार फिर साबित हो गया कि मोदी हैं तो मुमकिन है।"
#DilipGhosh #TirangaYatra #PMModi #IndiaStrikesBack #PahalgamAttack
#DilipGhosh #TirangaYatra #PMModi #IndiaStrikesBack #PahalgamAttack
Category
🗞
News