हिण्डौनसिटी. प्रदेश में उद्योग की दृष्टि से पिछड़े जिलों में शुमार करौली में एक और रीको औद्योगिक क्षेत्र खोलने की कवायद शुरू हुई है। टोडाभीम उपखंड की बालघाट तहसील के गांव चंदवाड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भूमि चिह्नित की गई है। बुधवार को प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए रीको के जयपुर मुयालय से गठित टीम ने प्रस्तावित भूमि की उपयुक्तता जांचने के लिए मौका निरीक्षण किया। यदि रीको के मापदंडों पर भूमि उपयुक्त रही तो जिले में पांचवा औद्योगिक क्षेत्र खुल सकेगा। इसके औद्यौगिक विकास को गति विकास को गति मिलेगी।
Category
🗞
News