श्रद्धांजलि देकर शाहदत को किया नमन
पिनान/कोठीनारायणपुर (राजगढ़). क्षेत्र के नवलपुरा (मरोड़ कला) में शुक्रवार को अग्निवीर पैरा कमाण्डों शहीद जितेंद्र ङ्क्षसह तंवर की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को मूर्ति अनावरण हुआ। मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमङ्क्षसह बाजौर ने कहा कि शहीदों को नमन करना चाहिए। जब भी स्मारक स्थल से गुजरे, इन्हें नमन अवश्य करें।
इससे पूर्व अतिथियों ने स्मारक स्थल पर मूर्ति का अनावरण किया। जय हिन्द और भारत माता के जयकारे लगाए। उपस्थित लोगों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित किए। समारोह में राजपूत करणी सेना अध्यक्ष महिपाल ङ्क्षसह मकराना ने जोश भरे जयकारों के साथ युवकों में देश भक्ति का जोश भरा। विधायक मांगेलाल मीणा ने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान बनाए रखना चाहिए। भाजपा नेता बन्नाराम मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अमर शहीद परिजनों व वीरांगनाओं का स्वागत किया गया। मंच का संचालन रेणु मिश्रा ने किया। समारोह के दौरान नवलपुरा वासियों ने शहीद जितेंद्र ङ्क्षसह नाम से राजकीय विद्यालय, श्याम गंगा से नवलपुरा स्मारक स्थल तक सडक़ बनाकर उसका नाम शहीद स्मारक सडक़ रखने आदि की मांगें रखी। जिस पर कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ने सरकार से सभी मांग पूरी कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर डॉ. तेजपाल ङ्क्षसह, रैणी एसडीएम हरकेश मीणा, राजगढ़ तहसीलदार विश्वनाथ प्रताप ङ्क्षसह नरूका, रैणी तहसीलदार कैलाश मेहरा, राजपूत सभा अध्यक्ष विजेंद्र ङ्क्षसह करोली, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपूत करणी सेना शीला सुखदेव ङ्क्षसह, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रीकांत सैदावत, शक्ति ङ्क्षसह बांदीकुई, बत्ता राम मीणा, सरपंच नवल किशोर गुर्जर, गोरधन सिसोदिया, कठूमर प्रधान गोपाल ङ्क्षसह सहित कई नागरिक मौजूद रहे।
बीजापुर छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए दुब्बी निवासी राकेश मीना को 15वीं पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह अजमेर प्रथम के डीआईजीपी संजय यादव के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर गजराज ङ्क्षसह ने सीआरपीएफ प्रथम समूह अजमेर के बैनर तले एवं थाना राजगढ़ से एएसआई रायचरण मीना व ग्रामवासियों ने शहीद स्मारक दुब्बी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके बाद वीरांगना रमेशी देवी, सवित्रा यादव ङ्क्षप्रसिपल व दुब्बी सरपंच प्रतिनिधि विनोद मीना व ग्रामवासियों, परिवार-रिस्तेदारों, शहीद की बेटियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हवन पूजन भी कराया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ प्रथम समूह अजमेर के सब इंस्पेक्टर गजराज ङ्क्षसह, रामचरण मीना एएसआई, सवित्रा यादव ङ्क्षप्रसिपल, रामप्रसाद पंच, बोदन पटेल, विनोद मीना सरपंच प्रतिनिधि दुब्बी, कैलाश पटेल, किशोर, राजेन्द्र मास्टर, मोहनलाल, लील्या, धनपाल प्रकाश, हरदीप, विश्राम सेन, सीताराम दयाराम, धाराङ्क्षसह, रामचरण, मोहरपाल, तारेश, रामचरण सहित कई
उपस्थित थे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you very much.
00:30Sanchar