Pakistan ने लाहौर-इस्लामाबाद का एयरस्पेस किया बंद
Category
🗞
NewsTranscript
00:00ओपरेशन सिंदूर के बाद घबराया पकिस्तान, बंद किया एयर स्पेस, भारतिय सेना ने 6 मई को पाकिस्तान और पियोके में 9 आतंकी ठिकानों को नश्ट कर दिया है।
00:08इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने लाहौर और इसलामबाद हवाई अड़ों पर सभी कमर्शियल उड़ानों के लिए अपने एयर स्पेस को बंद रखने का फैसला किया है।
00:16पाकिस्तान एयरपोर्ट अथोरिटी ने अपने बयान में कहा कि देश का हवाई क्षेत्र लाहौर और इसलामबाद हवाई अड़ों पर सभी कमर्शियल उड़ानों के लिए बंद हैं।
00:23हालां कि कराची एयरपोर्ट को बंद नहीं किया गया है।
00:26और यहां से उड़ाने संचालित की जा रही है।
00:28गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतिय सेना की कारवाई में 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।