China के आगे गिड़गिड़ा रही शहबाज सरकार
Category
🗞
NewsTranscript
00:00पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान की बॉकला हट को दुनिया ने देखा है।
00:03शहबाज शरीफ की सरकार आर्थिक मदद के लिए चीन से लेकर आई-एम-एफ तक से गड़-गड़ा रही है।
00:09जहां आई-एम-एफ से 1.3 अरब डॉलर की मदद मांगी है।
00:12जिस पर फैसला 9 माई की बैठक में होना है।
00:14तो वहीं चाइना से स्वैप लाइन को 30 अरब युवान से बढ़ा कर 40 अरब युवान करने की गुहार पाकिस्तान ने लगाई है।
00:22परमाणू हमले की चेतावनी दे रहे पाकिस्तान पर 131 अरब डॉलर का कर्ज है जो इसकी जीडीपी का करीब 42 फीजदी है।
00:30इसमें 85 फीजदी बाहरी कर्ज है और चीन की हिस्सेदारी इसमें सबसे ज्यादा है।
00:35कर्ज ही नहीं पाकिस्तान में महंगाई की मार से भी जनता बेहाल हैं जिसके चलते लोग बनियादी जरूरतों के लिए जूज रहे हैं।