भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। मंगलवार देर रात भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए और 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। भोजपुरी इंड्रस्टी के कलाकारों ने भी अपने अंदाज सेना की जमकर तारीफ की है।
Category
😹
FunTranscript
00:00भारत ने पहलगाम आतंग की हमले का बदला ले लिया है
00:02मंगलवार देर राथ भारत ने पाकिस्तान और P.O.K. में आतंग की ठिकानों पर मिसाइल हमले किये और 9 आतंग की ठिकानों को निशाना बनाया
00:11इस ओपरेशन पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है
00:15भोशपुरी सिनिमा के कलाकारों ने भी अपने अंदाग में सेनक की ज्रम कर तारिफ की है
00:19स्ट्राइक की खबर सुनते ही भोशपुरी के टॉप एक्टर खेसारी लाल यादव ने मॉक ब्रिल के साइरन की असल वज़य की ओर इशारा किया
00:26और एक्स पर लिखा तो ये साइरन पाकिस्तानियों के लिए बजाय गया था
00:31इसके साथ ही भोशपुरी सिनेमा की मशूर एक्टरस आमरिपाली दुबे ने इंस्टेग्राम पोस्ट पर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्ट शेयर करते वे अपनी खुशी और समर्थन जाहिर किया
00:41भोशपुरी इंडरेश्टरी की बड़े सितारे और सांसन मुनोज तिवारी की भी ऑपरेशन सिंदूर पर परतिक्रिया आई
00:47उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते वे लिखा भारत माता की जै आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत
00:54ओपरेशन सिंदूर हर गोली का हिसाब होगा हर बलिदान का बदला मिलेगा जै हिंद वही भूशपुरी इंडरेश्टरी में आप्टिंग का पर्चम लहरा चुके रवी किशन ने लिखा जै हिंद जै हिंद की सेना
01:07बतादे की 22 अप्रेल को जमू कश्मीर के पहलगाम में होए आतंकी हमले में 26 निर्दोश लोगों की जान चली गई थी इस हमले को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने निंदा करते वे इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया था
01:22इस कायराना हमले के करीब दो हफ्ते बाद ही भारतिय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर हमला बोला और जैश के चार, लशकर के तीन और हिजबूल के दो आतंकी ठिकानों को तबहा कर दिया है
01:34देश के आम हो या खास लोग सब सैन्य कारवाई पर गर्व महसूस कर रहे है