हिण्डौनसिटी. सवा साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार जिला चिकित्सालय में सोमवार को डायलिसिस सुविधा शुरू हो गई। अब क्षेत्र के किडनी रोगियों को इसके लिए दूसरे शहरों में जाने से राहत मिल गई है। चिकित्सालय की ओपीडी विंग में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता ने फीता काट व मशीनों का विधिवत पूजन कर डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। पहले दिन बयाना के गांव धाधरैन निवासी किड़नी रोगी का डायलिसिस किया गया। डायलिसिस सेवा शुरू कराने के लिए पत्रिका ने मुहिम चला कर शृंखलाबद्ध समाचार प्रकाशित किए थे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00This is the end of the pandemic.
00:05This is the end of the pandemic,
00:08which is the end of the pandemic.
00:21You have to come now because of the pandemic.
00:25You have to come now.