Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • yesterday
हिण्डौनसिटी. सूरौठ थाना क्षेत्र के डांग इलाके के गांव कोटापुरा में रात में रात को श्वान का पीछा करते पैंथर एक घर में घुस गया। इस घर मे रह रहे लोगों सहित ग्रामीणों मेंं दशहत हो गई। एक युवक ने तत्परता से दरवाजे पर खाट लगाकर पेंथर को कमरे में बंद का दिया। पेंथर रात भर कमरे में ताक पर बैठा रहा। और ग्रामीणों की डर के साये में रात बसर हुई। सुबह कैलादेवी अभयारण्य व हिण्डौन वन विभाग की टीम पेंथर को रेस्क्यू किया। घर में पेंथर घुसने की सूचना पर सूरौठ थाना पुलिस भी पहुंच गई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00foreign

Recommended