हिण्डौनसिटी. सूरौठ थाना क्षेत्र के डांग इलाके के गांव कोटापुरा में रात में शुक्रवार रात को श्वान का पीछा करते पैंथर एक घर में घुस गया। इस घर मे रह रहे लोगों सहित ग्रामीणों मेंं दशहत हो गई। एक युवक ने तत्परता से दरवाजे पर खाट लगाकर पेंथर को कमरे में बंद का दिया। पेंथर रात भर कमरे में ताक पर बैठा रहा। और ग्रामीणों की डर के साये में रात बसर हुई। शनिवार सुबह कैलादेवी अभयारण्य व हिण्डौन वन विभाग की टीम पेंथर को रेस्क्यू किया। घर में पेंथर घुसने की सूचना पर सूरौठ थाना पुलिस भी पहुंच गई।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Oh
00:30Let's see.