Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
प्रतापगढ़. कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया और जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित अभय कमांड सेंटर और पुलिस कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रिजेश कुमार पण्ड्या, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह, वृत्ताधिकारी धरियावद नानालाल सालवी उपस्थित रहे। कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी अभय कमांड से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा शहर के हालात के बारे में जानकारी ली। शहर में चल रही भागवत कथा तथा जिले के हालात का अभय कमांड सेंटर से निरीक्षण किया गया। पहलगाम आंतकी घटना के बाद से शहर में सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस कन्ट्रोल रूम को भी कोई भी घटना घटित होने पर तुंरत उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के लिए निर्देश दिए गए।

Category

🗞
News

Recommended