Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2 days ago
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बुधवार को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन 'लश्कर-ए-तैयबा' की प्रॉक्सी विंग द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देशवासियों में गुस्सा भर दिया है। जब यह हमला हुआ तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर थे, लेकिन वे अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आ गए। भारत आते ही उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि भारत इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में जुटा है। आपको बता दें इससे पहले भी जब इस तरह के आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया है, तो पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने हमेशा ऐसी जवाबी कार्रवाई की है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि पहलगाम अटैक के बाद भारत बड़ी कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान भी इस आशंका से बेहद डरा हुआ है।

#India #JammuandKashmir #Terroristattack #Pahalgamattack #Terroristattackontourists #PMNarendraModi #ModiGovernment #NDAGovernment #NewDelhi #AmitShah #IndianArmy #Uriattack #Surgicalstrike #Pulwamaattack #Balakotairstrike

Category

🗞
News
Transcript
00:00जमु कश्मीर के पहल गाम में बुद्वार को हुए आतंकी हमले में 26 परेटकों की जान चली गई है।
00:16इस हमले की जिम्मिदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लशकरे तैबा की प्रॉक्सी विंग दी रजिस्टन्स फ्रंट ने ली है।
00:24आतंक वादियों की इस कायराना हरकत ने देश वासियों में गुस्सा भर दिया है।
00:29जब ये हमला हुआ तब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी साओधी अरब के दो दिवसे दोरे पर थे।
00:35लेकिन वो अपना दोरा बीच में ही छोड़ कर वापस आ गए।
00:39भारत आते ही उन्होंने उचिस तर्य बैठक कर हालात की समिशा की और आगे की रणिती पर चर्चा की।
00:46बताया जा रहा है कि भारत इस आतंकी हमले का मूँ तोड़ जवाब देने की तयारी में जोटा है।
00:52आपको बता दें इससे पहले भी जब इस तरह के आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया है तो पिये मोदी के नेतित में भारत ने हमीशा ऐसी जवाबी कारवाही की है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।
01:06सबसे पहले एक नज़र डालते हैं पिछले 10 वर्षों में हुई कुछ बड़ी आतंकी घटनाओं पर।
01:36साथ सुरक्षा कर्मी शहीद हुए थे जबकि 20 अन्य खायल हुए थे जवाबी कारवाही में चार आतंकी मारे गए थे।
02:06सेना की अर्टिलेरी यूनिट पर हमला किया था जिसमें दो अफसर समेट साथ सैनिक शहीद हो गए थे।
02:13जवाबी कारवाही में तीन आतंक वादियों को मार गिराए गया था।
02:1810 जुलाई 2017 को आतंक वादियों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाद जा रहे शद्धालों पर हमला किया था।
02:27जिसमें साथ लोग मारे गए थे। 14 फरवरी 2019 को पाक समर्थित आतंक वादियों ने पुलवामा जिले में श्रीनगर जम्मू राज जमार्क पर आई-ई-डीध हमाकक कर CRPF के काफिले को निशाना बनाया था।
02:42इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
02:459 जून 2024 को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थियात्रियों से भरी बस पर गोली बारी की थी जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग खायल हुए थे।
02:59बीते वर्षों में जो बड़े आतंकी हमले हुए उनमें उड़ी अटाक और पुल्वामा हमला बेहत खा तक था।
03:06भारत ने इन हमलों का करारा जवाब भी दिया था।
03:10सबसे पहले बात करते हैं 18 सितंबर 2016 को उड़ी में आर्मी कैम पर हुए आतंकी हमले की।
03:18उड़ी हमले के दस दिनों बाद ही भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
03:24बारते कमांडों ने 28-29 सितंबर की रात को प्योके में 3 किलोमीटर भीतर घुसकर आतंकी की लॉंज पैट्स निस्ते नाबूत कर दिये थे।
03:35इस सर्जिकल स्ट्राइक में बड़ी तादात में आतंकी मारे गए थे।
03:40उड़ी के तरह ही पुल्वामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंक वादियों पर कड़ी कारवाही की थी।
03:47पुल्वामा अटैक के 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को भारतिय वायू सेना के लड़ाकों विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर बाला कोट में ताबर तोड हमला कर जैशे मोहमत के कई आतंकी अड़ों को तबाह कर दिया था।
04:03बाला कोट एयर स्ट्राइक की शर्मिंदगी से बचने के लिए पाकिस्तानी वायू सेना के लड़ाकों विमानों ने 27 फरवरी 2019 को भारतिय वायू सेना में गुसपैट की कोशिश की।
04:15लेकिन इंडियन एर फोर्स ने इसका मुतोर जवाब दिया और विंग कमांडर अभी नंदेन वर्धुमान ने अपने मेक 21 लड़ाकों विमान से पाकिस्तान के आधुनिक F-16 लड़ाकों विमान को मार गिराया।
04:29उमीद की जा रही है कि पहलगाम अटैक के बाद भारत कुछ इसी तरह की बड़ी कारवाही कर सकता है। पाकिस्तान भी इस आशंका से बेहत डरा हुआ है।

Recommended