Pahalgam Terror Attack: खुफिया एजेंसियों की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों ने पीर पंजाल की पहाड़ियों से भारत में दाखिल होने के बाद, राजौरी से चत्रु, फिर वधावन होते हुए पहलगाम तक का सफर तय किया. यह इलाका रियासी और उधमपुर जिले के पास आता है, जहां गुज्जर और बकरवाल समुदाय की बड़ी आबादी है. इस रास्ते का चुनाव आतंकियों ने शायद इसलिए किया ताकि वे आम लोगों की आड़ में छिपकर सफर कर सकें और किसी को शक न हो. भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा कड़ी न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. क्षेत्र में आतंकवादियों की आवाजाही रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले उनकी पहचान की पड़ताल करने के लिए कहा गया है.
Category
🗞
NewsTranscript
00:00हमारे साथ इस वक्त कास मेहमान मेजर जेनरिल डिटायर शंकर प्रसाथ सर रक्षा बश्चा के जुड़ गया है जरा जेनरिल शंकर प्रसाथ का ही रुख करेंगे और उनसे जानेंगे सर ये जो आतंकवादी हमला पहल गाम में हुआ जिसके बाद देश में गोसा, देश में �
00:30आपने बहुत अच्छा सवाल पूचा है देखें सबसे पहले तो ये समझ लीजिए कि पाकिस्तान एक बड़ी भारी गलती कर बैठा है इस समय उसने कश्मीर के अंदर जो हरकत की है उसका इंजाम जो निकलेगा जो उसका रिजल्ट निकलेगा वो इतना गंभीर होगा कि �
01:00अब जिस प्रकार से उन्होंने ये आतंकवाद का हमला किया है पूरा विश्व इसके बर खिलाफ हो गया पाकिस्तान के अमेरिका बर खिलाफ हो गया रश्या बर खिलाफ हो गया यहां तक कि साउदी एरेवर भी इसकी निंदा कर रहा है सारा विश्व इसके निंदा कर रह
01:30डालेगी जिसे पाकिस्तान की एकनोमिक कंडिशन जो पहले ही बहुत खराब थी उसे कहीं जादा खराब हो जाई दूसरी बात अगर आपको समझ में आती है तो यह है कि पाकिस्तान के अंदर आर्मी चीफ एक अपनी सरकार चलाते हैं दूसरी तरफ पॉलिटेशन सोचते हैं
02:00जी यह तो हमने तो कुछ किया ही नहीं है तो कहीं और से इंडिया में हुआ है तो पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को पता ही नहीं है कि पाकिस्तान आर्मी करती क्या है क्या उसके प्लैंस है तो बिल्कुल ठीक कहनोंने कुछ नहीं पता लेकिन जो असलियत है वो पाकिस्तान
02:30संख्या को लेकर confusion था अब सूत्र के हवाले से बड़ी खबर साथ आतंकवादी मौझूद थे
02:34इनमें से चार आतंकवादी उन्हें हमला किया हमले में शामल आदिल गुरी और आसिफ शेख
02:40ये नाम सामने आ रहे हैं इन आतंकवादियों के आदिल गुरी और आसिफ शेख
02:45आशीश के पास मैं आपको लेकर चलूँगी आशीश इस खबर के बारे में आप तक वाट जानकारी पहुचाएंगे
02:50ये स्केचेज अपसे कुछ दिर पहले जो जमुकश्मीर पुलिस की तरफ से जारी किये गए इनमें कोई आदिल गुरी और आसिफ शेख
02:56आशीश
03:26जानकारी ये मिली है सोर्से से कि ये पाकिस्तान से आया था और एक्सिल्ट्रेट किया था दो हजार अठारय में और इसके साथ दूसरा आपकिस्तानी आतंकी आसिफ शेख
03:37प्लस दो और पाकिस्तानी आतंकी यानि कुल मिला करके चार पाकिस्तानी आतंकी जिन्होंने क्रॉस ओवर किया था और उन्होंने इस आतंकवादी गतिविधी को अंजाम दिया है
03:49साथ में इनके तीन और आतंकी सपोर्ट कर रहे थे जो लोकल रहे होंगे जिनके बारे में हमें पहले से जानकारी है
03:55रुमाना की इन्होंने पुलीस की वर्दी पहनी हुई थी और ये most likely OGWs रहे होंगे
04:01और ग्राउंड वर्कर्स जो इनके सपोर्ट में होते हैं और जिसके जिनको टीरिफ का लोकल सपोर्ट मिला
04:06टीरिफ में बता दू लोगों के लिए टीरिफ वो आतंकी संगठन है जो कश्मीर में सक्रियत तमाम अलग-अलग आतंकी संगठन में मिलकर
04:13लशकर-े-तेवा के कनाईविंस के साथ इसको खड़ा किया था और अब ये तक्रीबन अब ये कन्फर्म आप मान के चलें जो हमें टॉप सोर्सिज ने बताया है
04:21साथ आतंकीों ने इस घटना को अंजाम दिया ये टरिस अटैक केरियाउट किया जिसमें से चार पाकिस्तानी आतंकी थे जिसमें से एक का नाम आदिल गुरी और दूसरे का नाम आसिफ शेक
04:31नीतु ये साथ आतंकवादी चार इनमें पाकिस्तानी और तीन भारती है कश्मीरी जी जैसे मैंने आपसे कहा कि जो जानकारी है उसके मताबिक ये लोकल ओवरग्राउंड वरकर्स जिनको ओजी डबलूट हम कहते हैं इन्होंने ये लोकल सपोर्ट दिया है इन चार पाकिस
05:01और तब से ये जानकारी थी कि आतंकी क्रोस ओवर करके आ चुके हैं और अब ये बात कंफर्म करी है हमें टॉप सोर्सेज ने कि इनमें से चार पाकिस्तानी आतंकी ही जिसके बारे में आप बता रहे हैं वो 2018 से भारत में था जी हा बिलकुल आदिल गुरी और आसिफ शेख
05:31आपके पास इस बीच जरा सीधे दर्शकों को लेकर चलेंगे स्रीनगर ग्राउंज जिरो से हमारे सायोगी एमद बिलाल भी इस पक्त हमारे साथ पहुंचूद है और जरा बिलाल से जानते हैं बिलाल जो पार्थिव शरीर हैं उनको एरपोर्ट पहुचाय जा रहा है इसक
06:01है जिसको लेकर हमारे सायोगी आशीश ने जानकारी दी कि कुल सात आतंकवादी जिन में से चार पाकिस्तानी और उन चार पाकिस्तानियों में से भी दो के नाम सामने आ गए आदल गुरी और आसिव शेग जनरल परसाद
06:12जिन जो आपने खबर सुनाई है बहुत अच्छी खबर है जिसके बारे हम पहले से ही सोच रहे थे इस किसम का आतंकवाद का हमला बिना लोकल सपोर्ट के नहीं हो सकता जो लोकल सपोर्ट के अब बात कर रही है जो तीन व्यक्ति जो उनके ओवरग्राउंड वर्कर कहलाते
06:42लोग है उनको लोकल जो पहलगाम के लोगों पहचानते होंगे अवाश्य पहचानते होंगे इतने सालों की बात होगे जब कि उनका जेनरल पर साथ मैं आपको रोकूंगी सर क्यूंकि ग्राउन पर कनेक्शन जरा मुश्किल है रिपोर्टर हमारे वहाँ पर मौजूद है �
07:12जो है वो किया जा रहा है और बकाइदा उनके प्रदर्शन में जो है वो काले जंडे जो है वो कुछ देर पहले रहे रहे गए हैं और इसके अलावा अगर मैं आपको लाल चौक के चारों और की तस्वीरे दिखा हूँ आपको तो देखे जिस तरीके से चाहे शीन डगर मे
07:42मार्केट चौह वो बंदय वहिद पर रहा है हमारे साथ वहिद सर चाहरे लाट जाना चाहता है कि कौन है आपको ने किया और आतंगबादी है पहली बार उसाफ को फार्मर चीफ में श्री दालाल चौक प्रोटेस्टिंग फॉर अगेंज अगेंज अचलों अनले टेरिसम �
08:12जिन लोगा नीए है उनकी नियत कश्मीर के खिलाफ है और जिन लोग�
08:23किसी भी तरीके में इसकी जस्टिफिकेशिजन नहीं कि आप एक एक इनॉसेन इनसां को जो यहां पर गूमने आया हो
08:28जो यहां पर लोगों से मिलने आया हो और जो यहां की हॉस्पिटालिटी कॉम है अहां पर उस तरीके में आप उनको मौत के गाट उतारे इसकी हम मजबत करते हैं
08:38जी लेकिन 26 मौतों का जिमेदार कौन है वो जिंदिगा तो
08:41थिंदिगान
09:00हम भी सदमे में हैं दूर्थ में हैं हम इस व क Away अन बाजी नहीं करेंगे
09:07मेरे ख्याल में हम वह सभी लोगों को इस वाकत अपने मुल्क के साथ खड़ा होना चाहिए
09:10उनके शहीदों के साथ खड़ा होना चाहिए
09:12security forces के साथ खड़ा होना चाहिए
09:15एक दूसरे को और एक जान तराश ही नहीं करने चाहिए
09:17we should not let enemies to succeed
09:20जिन लोगों निये किया, वो हम में से दरा डालना चाहते हैं
09:23वे आधि कंट्री, वे आधि पीपल अफ इंडिया अधिस ताइम
09:26और इर्रेस्पेक्ट आइडियोजी इस टार्गेट किलिंग अफ हिंदूस
09:30जिन लोगों को आप सुन रहे हैं किस तरीके से वो कह रहे हैं
09:49कि कश्मीर की जमीन पर ये जो आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया है
09:53इसे खारज हर आम हिंदुस्तानी, हर आम कश्मीरी कर रहा है
09:57और ये जो दुश्मन है, वो देश के दुश्मन है, वो कश्मीर के दुश्मन है, वो अमन्चैन के दुश्मन है
10:03इन दुश्मनों का हिसाब हो, चुन चुन कर जिस तरीके से इन देश की दुश्मनों ने हमारे नागरिकों को निशाना बनाया, उनकी जान ली
10:11वैसे ही चुन चुन कर इन देश के दुश्मनों से भी हिसाब लिया जाए