कानोड़ में जलदाय विभाग के अधिकारियों की जनसुनवाई
बाड़मेर जिले के गिडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानोड़ में जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर ग्रामीण जगदीश प्रसाद शर्मा व बायतु अधिशासी अभियंता अशोक कुमार मीणा ने जनसुनवाई करके पेयजल स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संधारण की पुख्ता व्यवस्था करें, जिससे नलकूप, विद्युत मोटर व पाइप लाइन इत्यादि खराब होने पर तत्काल ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुचारु की जा सके। इसी तरह पेयजल आपूर्ति के पानी का अनाधिकृत रूप से व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने जेजेएम के तहत कनेक्शन में सप्लाई नही होने तथा नियमित पेयजल सप्लाई नही होने की समस्याए बताई।
इधर, एड छोटू में पेयजल संकट, हौदी सूखी, भटक रहा पशुधनगुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के आडेल पंचायत समिति के एड छोटू ग्राम में पिछले कई माह से पानी की किल्लत के चलते ग्रामीण व पशुधन परेशान है। ग्रामीणों के अनुसार सरकारी ट्यूबवेल से हौदी तक आ रही मैनलाइन के बीच में अवैध वाल्व लगा हुआ है जो सप्लाई के दौरान बंद रहता है जिसके चलते हौदी तक पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मैनलाइन के पास के घरों में कनेक्शन ले रखे हैं,लाइनमैन पानी उधर डायवर्ट कर देता है। जिस पर पानी जीएलआर में नहीं आ रहा है।
बाड़मेर जिले के गिडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानोड़ में जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर ग्रामीण जगदीश प्रसाद शर्मा व बायतु अधिशासी अभियंता अशोक कुमार मीणा ने जनसुनवाई करके पेयजल स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संधारण की पुख्ता व्यवस्था करें, जिससे नलकूप, विद्युत मोटर व पाइप लाइन इत्यादि खराब होने पर तत्काल ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुचारु की जा सके। इसी तरह पेयजल आपूर्ति के पानी का अनाधिकृत रूप से व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने जेजेएम के तहत कनेक्शन में सप्लाई नही होने तथा नियमित पेयजल सप्लाई नही होने की समस्याए बताई।
इधर, एड छोटू में पेयजल संकट, हौदी सूखी, भटक रहा पशुधनगुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के आडेल पंचायत समिति के एड छोटू ग्राम में पिछले कई माह से पानी की किल्लत के चलते ग्रामीण व पशुधन परेशान है। ग्रामीणों के अनुसार सरकारी ट्यूबवेल से हौदी तक आ रही मैनलाइन के बीच में अवैध वाल्व लगा हुआ है जो सप्लाई के दौरान बंद रहता है जिसके चलते हौदी तक पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मैनलाइन के पास के घरों में कनेक्शन ले रखे हैं,लाइनमैन पानी उधर डायवर्ट कर देता है। जिस पर पानी जीएलआर में नहीं आ रहा है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00foreign