अहमदाबाद. शहर के सार्वजनिक और सडक़ों पर भटकते मिले 21 मवेशियों को बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक पकड़ कर करुणा मंदिरों में भेजा गया।
महानगरपालिका के पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) के अध्यक्ष नरेश राजपूत के अनुसार पशुओं के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस तथा अन्य नियमों की अवहेलना किए जाने पर यह कार्रवाई की गई। इसके तहत एक ही दिन में उत्तर जोन के नरोडा और कृष्णनगर वार्ड में सबसे अधिक 12 मवेशियों को पकड़ा गया है। जबकि पूर्व जोन में पांच, उत्तर पश्चिम में तीन और पश्चिम जोन में एक मवेशी को पकड़ा।
महानगरपालिका के पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) के अध्यक्ष नरेश राजपूत के अनुसार पशुओं के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस तथा अन्य नियमों की अवहेलना किए जाने पर यह कार्रवाई की गई। इसके तहत एक ही दिन में उत्तर जोन के नरोडा और कृष्णनगर वार्ड में सबसे अधिक 12 मवेशियों को पकड़ा गया है। जबकि पूर्व जोन में पांच, उत्तर पश्चिम में तीन और पश्चिम जोन में एक मवेशी को पकड़ा।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00the
00:02of
00:0446
00:14and