वक्फ संशोधन बिल को लेकर सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन इस वक़्त पश्चिम बंगाल में ही नजर आ रहा है.. जहां एक तरफ बीजेपी ममता सरकार पर सवाल उठा रही है और दंगे भड़काने का आरोप लगा रही है.. वहीं, दूसरी तरफ अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है... पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में वक्फ कानूनों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण इमाम सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें राज्यभर से मुस्लिम समुदाय के प्रमुख इमाम, नेता शामिल हुए। ममता ने मंच से इंडिया गठबंधन से एकजुट होकर लड़ने की अपील की... इस सम्मेलन में ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर तो खूब आरोप लगाए ही लेकिन NDA के मौजूदा खास साथी नायडू और नीतीश के कानून के प्रति समर्थन की कड़ी आलोचना की और खूब सुनाया.. और ममता ने नीतीश पर ऐसे ऐसे तंज कैसे जो आने वाले बिहार चुनाव में JDU की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं...
Category
🗞
NewsTranscript
00:00वक्फ संचोधन बिल को लेकर सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन इस वक्त पश्ट्रिम बंगाल में ही नजरा रहा है जहां एक तरफ बीजेपी ममता सरकार पर सवाल उठा रही है और दंगे भड़काने का आरोप लगा रही है वहीं दूसरी तरफ अब मुख्यमंतरी ममत
00:30कानून पर चर्चा के लिए एक महत्वपून इमाम सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें राजबहर से मुस्लिम समदाय के प्रमुक इमाम नेता शामिल हुए ममता ने मंच से इंडिया गड़बंधन से एक जुट होकर लड़ाए लड़ने की अपील की इस सम्मेलन में ममता बैन
01:00सुनाया और ममता ने नितीश पर तो ऐसे ऐसे तंशक से जो आने वाले बिहार चुनाव में जेडियू की मुश्किले तक बढ़ा सकते हैं ममता बैनर जी ने कहा चंदर बाबू नाईजू को देखिए वो चुप है नितीश बाबू चुप है आप सभी उन्हें वोट देते
01:30बैनर जी ने कहा कि आपको पावर देने के लिए हम अपना दिल भी दे सकते हैं खून भी दे सकते हैं लेकिन आपने यानि नितीश और नाईडू ने क्या किया पश्रम बंगाल की मुख्यमंतरी ममता बैनर जी ने हाल ही में मुशीद अबाद में एक विरोध प्रदर्शन क
02:00बैनर जी ने ना केवल इस कानून पर अपनी आपती जताई बलकि इसके संशूधन के तरीके पर सवाल भी उठाए ममता बैनर जी ने सवाल उठाया कि वक्व बोड में बदलाव के लिए दो तिहाई बहुमत से बिल क्यों नहीं लाए गया उन्होंने सम्विधानिक संशू
02:30दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी खैर फिलहाल इस विडियो में इतना ही लेकिन इस पूरे मामले को आप कैसे देखते हैं ममता बैनर जी के इस नेतीश नाइडू वाले बयान को आप कैसे देखते हैं कॉमेंन सेक्शन में आपकी रहे ज़रूर शेयर कीजे देखते रह