गुम है किसी के प्यार में के 15 अप्रैल के एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा जब ऋतुराज तेजस्विनी से भिड़ जाता है। वह उस पर नील का इस्तेमाल करने का आरोप लगाता है, लेकिन तेजस्विनी सफाई देती है कि वह सच में उससे शादी करना चाहती है। तभी नील दरवाज़े पर खड़ा होकर ये सारी बातें सुन लेता है। उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं और ऋतुराज उसका नाम लेकर कमरे से बाहर चला जाता है। तेजस्विनी नील को सामने देखकर हैरान रह जाती है। अब देखना ये है कि नील क्या फैसला करेगा।
Category
📺
TV