Mehul Choksi Networth: पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है। चोकसी को सीबीआई के अनुरोध पर पकड़ा गया है। मुंबई की अदालत ने चोकसी के खिलाफ दो ओपन-एंडेड गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। जेल भेजे जाने के बाद चोकसी ने जमानत की मांगी है।
#mehulchoksiarrested #mehulchoksi #mehulchoksicase #pnbfraudcase
#moneylaundering #ed #punjabnationalbank #breakingnews
#mehulchoksiarrested #mehulchoksi #mehulchoksicase #pnbfraudcase
#moneylaundering #ed #punjabnationalbank #breakingnews
Category
🗞
NewsTranscript
00:00PNB Scam
00:30पूरे इतिहास के बारे में डीटेल्स में बताएंगे
00:32हीरा कारुबारी मेहुल चोकसी ने अपने भांजे नीरव मोदी के साथ मिलकर
00:36पंजाम निशनल बैंक को करीब 13,500 करोड उपे का चुना लगाया
00:40मामला उजागर होते ही मेहुल चोकसी भारत छोड़ कर फरार हो गया
00:44ये मामला जनवरी 2018 में सामने आया था
00:47उससे पहले ही भारत छोड़ कर फरार हो चुके थे
00:50हाला कि उसे पकड़ने की कई बार कोशिश हुई लेकिन वो कानूनी दाव पेच में बच कर निकल गया
00:55दरसल जनवरी 2018 में पंजाब निशनल बैंक के साथ एक बहुत बड़ा घुटाला सामने आया
01:00जिसमें डॉकुमेंट्स की हेर फेर की गई थी
01:02पहले तो ये घुटाला 280 करोड का था लेकिन धीरे धीरे जब जाच आगे बढ़ी तो 13500 करोड उपे का स्कैम सामने आया
01:10इस मामले में 30 जनवरी 2018 को CBI ने FI दर्च की जिसमें आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी और उसका भांजा निरव मोदी निकले
01:18दोनोंने मिलकर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी भाउस ब्रांच को 13500 करोड उपे का चुना लगाया था
01:26निरव मोदी और मेहुल चोकसी PNB से बिना सेक्योरिटी पेपर के करोडों का लोन लेते हैं और उस पर इंटरस भी नहीं भरते
01:32इसके लिए इन लोगोंने बैंक के ओफिसल को सेट कर रखा था ताकि बिना सेक्योरिटी लोन आसानी से मिल जाए और बैंक रिकॉर्ड में भी ना रखे
01:41दरसल अगर किसी बिजनसमैन को किसी दूसरे देश के एक्सपोर्टर से बड़े अमाउंट का समान मंगवाना है और उसके पास उतने पैसे नहीं है तो वो बैंक से मदद मांते हैं
01:51लेकिन विदेशी बैंक किसी दूसरे देश के नागरी को ऐसे लोन अप्रूब नहीं करता है इस कंडिशन में लिटर ओफ अंडर्टेकिंग है यानि कि लो यू का नाम एक पेपर बिजनसमैन को अपने देश के किसी भी बैंक से ट्रांसफर करवाना होता है जिसके बाद व
02:21मेहुल चोकस्य और नीरव मोदी खेल करते हैं मेहुल चोकस्य और नीरव मोदी बैंक करमशारियों की मदद से लेटर ओफ अंडर्टेकिंग बनवा लेते थे लेकिन सिक्यॉरिटी के नाम पर कुछ भी नहीं देते थे वही करमशार इस रिकॉर्ड को भी कहीं मिंटेन नही
02:51bank
03:21foreign
03:51ुपूरी रिपोर्ट पर आपकी क्या रहा है हमें अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में दे और ऐसे ही अपडेट्स के लिए दे फिर है ये गुड रिटर्न्स हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करना विल्कुल भी मत भूलिएगा