वाराणसी ( यूपी ) – पीएम मोदी आज वाराणसी के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान डेयरी सेक्टर के बारे में बताते हुए कहा कि हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं। हमने पशु पालकोंको किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है, उनके लिए लोन की सीमा बढ़ाई है, सब्सिडी भी दी है और सबसे अहम काम खुरपका, मुंहपका बीमारी पशुधन से बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूध का संगठित कलेक्शन हो इसके लिए देश के बीस हजार से ज्यादा सहकारी समितियों को फिर से खड़ा किया गया है।
#PMMODI #BANARAS #KASHI #DAIRYSECTOR #MILK #VARANASI
#PMMODI #BANARAS #KASHI #DAIRYSECTOR #MILK #VARANASI
Category
🗞
NewsTranscript
00:00देश के पूरे डेरी सेक्टर को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं हमने पसुपालतों को किसान क्रेडिट कार की सुविदा दी है उनके लिए लोन की सीमा बढ़ाई है
00:23सबसीड़ी की व्यवस्ता भी की है और सबसे बड़ा महत्वपने काम जीवदया का काम भी है
00:35खुरपका मुहपका फूट एंड माउट डिसिस से पशुधन को बचाने के लिए मुप्त वैक्चिन प्रोग्रेम चलाया जा रहा है
00:51कोविड की मुप्त वैक्चिन की तो सब को चर्चा करने या याद आती है लेकिन यह सरकार ऐसी है
01:01जिसके सबका साथ सबका विकास मैं मेरे पशुधन को भी मुप्त में तीका करन हो रहा है
01:13दूद का संगठित कलेक्शन हो इसके लिए देश के 20 जार से जादा सहकारी समित्यों को फिर से खड़ा किया गया है
01:31झाल