बाड़मेर। जिलेभर में ईदुल फितर मीठी ईद का पर्व मुस्लिम भाईयों, बहिनों सहित बच्चों ने उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर स्थानीय गेंहू रोड़ स्थित ईदगाह के मैदान में हजारों की तादात में मुस्लिम भाईयों ने जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी की इमामत में ईदुल फितर की नमाज अदा की। बाद नमाज के मौलाना सिद्धिकी द्वारा खुतबा पेश किया गया। इस दौरान हजारों मोमीन भाइयों ने एक साथ खुदा की बारगाह में दुआएं करते हुए देश की खुशहाली, आपसी भाईचारा, अमनों-अमान व देश की तरक्की के लिए हाथ उठाकर कामनाएं की।
Category
🗞
NewsTranscript
00:30Allahu Akbar, Allahu Akbar, Allahu Akbar, Alhamdulillah, wa lillahi l-hamd, wa lillahi
00:56l-fatiha.