Chhattisgarh Naxals Encounter: बीजापुर (Bijapur)जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के 26 शव बरामद किए गए हैं। बस्तर के आईजी (Bastar IG) सुंदरराज पी (Sundarraj P)ने ये जानकारी दी। आईजी बस्तर (Bastar IG)ने कहा कि बीजापुर (Bijapur) के पश्चिम बस्तर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के कुल 26 शव बरामद किए गए हैं। उन्होंनने बताया कि इस ऑपरेशन में इसमें एक जवान राजू राम ओयाम (Raju Ram Oyam) भी शहीद हो गया था। राजू ओयाम (Raju Ram Oyam)पहले नक्सली संगठन में काम करते थे। 2020 में वो माओवादी विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़े थे। 5-6 साल से वो सुरक्षा बलों के साथ कई सफल अभियानों में शामिल रहे।पुलिस के आला अधिकारियों ने शहीद हुए जवान राजू ओयाम (Raju Ram Oyam) को श्रद्धांजलि दी। राजू राम ओयाम डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान थे।
#bijapurnaxalencounter #bijapurencounter #naxalencounter #igbaster #sundarrajp
#bijapurnaxalencounter #bijapurencounter #naxalencounter #igbaster #sundarrajp
Category
🗞
News