- हनुमान बोले- साहब का ध्यान रखा करो
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता मानवेंद्रसिंह की रविवार को जोधपुर मार्ग पर हुई मुलाकात चर्चा में रही। सांसद बेनीवाल काफिला के साथ बाड़मेर आ रहे थे। इधर, बाड़मेर से मानवेंद्रसिंह जोधपुर जा रहे थे। बीच रास्ते मानवेंद्र सिंह को देखते ही हनुमान बेनीवाल का काफिला रुक गया। हनुमान बेनीवाल व मानवेन्द्रसिंह अपने वाहनों से उतरे और आपस में गले मिले। हनुमान बेनीवाल ने मानवेंद्रसिंह के साथ चल रहे लोगों से कहा कि साहब का ध्यान रखा करो। इसके बाद दोनों रवाना हो गए।
दोनों दिक्कतों में आत्मीयता- मानवेन्द्रसिंह व हनुमान बेनीवाल के बीच मुलाकात में आत्मीयता नजर आई। जहां हनुमान बेनीवाल ने गर्म जोशी के साथ मानवेन्द्रसिंह का अभिनंदन किया तो मानवेन्द्रसिंह ने भी हनुमान से हाथ मिला मुस्कराते हुए स्वागत किया। गौरतलब है कि मानवेन्दसिंह पूर्व सांसद है जो पूर्व वित्त मंत्री जसवंतसिंह जसोल के पुत्र है। वहीं, हनुमान बेनीवाल कद्दावर नेता है जो आरएलपी अध्यक्ष है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता मानवेंद्रसिंह की रविवार को जोधपुर मार्ग पर हुई मुलाकात चर्चा में रही। सांसद बेनीवाल काफिला के साथ बाड़मेर आ रहे थे। इधर, बाड़मेर से मानवेंद्रसिंह जोधपुर जा रहे थे। बीच रास्ते मानवेंद्र सिंह को देखते ही हनुमान बेनीवाल का काफिला रुक गया। हनुमान बेनीवाल व मानवेन्द्रसिंह अपने वाहनों से उतरे और आपस में गले मिले। हनुमान बेनीवाल ने मानवेंद्रसिंह के साथ चल रहे लोगों से कहा कि साहब का ध्यान रखा करो। इसके बाद दोनों रवाना हो गए।
दोनों दिक्कतों में आत्मीयता- मानवेन्द्रसिंह व हनुमान बेनीवाल के बीच मुलाकात में आत्मीयता नजर आई। जहां हनुमान बेनीवाल ने गर्म जोशी के साथ मानवेन्द्रसिंह का अभिनंदन किया तो मानवेन्द्रसिंह ने भी हनुमान से हाथ मिला मुस्कराते हुए स्वागत किया। गौरतलब है कि मानवेन्दसिंह पूर्व सांसद है जो पूर्व वित्त मंत्री जसवंतसिंह जसोल के पुत्र है। वहीं, हनुमान बेनीवाल कद्दावर नेता है जो आरएलपी अध्यक्ष है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you for watching please subscribe and hit that like button