सवाईमाधोपुर. होली त्योहार को लेकर बाजार में रंग-गुलाल व पिचकारियों से दुकाने सज गई है। रंग गुलाल व पिचकारी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में हर्बल गुलाल व रंगों की मांग भी अधिक है। शहर सहित जिले के ग्रामीण अंचलों में भी रंग-गुलाल पिचकारियों का बाजार सजकर तैयार है।
इस बार होलिका दहन 13 मार्च एवं धुलण्डी 14 मार्च की है। त्योहार को लेकर बाजार में इन दिनों दुकानों पर एक से बढकऱ एक पिचकारियां सजी है। इन पिचकारियों को देखकर बच्चों में भी होली त्योहार के प्रति उत्साह दिखाई देने लगा है। बच्चे बाजार में पिचकारियों की खरीदारी कर रहे हैं।
पहली बार आई कारतूस बदूंक व सिलेंडर पिचकारी
होली त्योहार को लेकर बाजार में पहली बार सिलेंडर व कारतूस बंदूक आई है। गुलाल व पिचकारी विक्रेता महेन्द्रसिंह, कौशल व देवा ने बताया कि बाजार में पिकचारी दस रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक उपलब्ध है। इनमें बच्चे ज्यादातर खिलौने की पिचकारियों को पसंद कर रहे हैं। इन पिचकारियों में ज्यादातर डोरेमोन, मिक्की माउस, पानी के बैग वाली पिचकारी तथा सिलेंडर वाली पिचकारी बच्चों को ज्यादा आकर्षित कर रही है। होली को लेकर बाजार में विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी टोपियां व गुब्बारे उपलब्ध है।
पिचकारी दिल्ली से व गुलाल मंगवाते है जयपुर से
जिला मुख्यालय पर विक्रेता पिचकारी दिल्ली से एवं गुलाल जयपुर से मंगवाते है। दुकानदारों के अनुसार इस बार पिचकार व गुलाल के दामों में करीब 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में होली त्योहार को लेकर उत्साह बना है।
होली को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़
होली त्योहार को लेकर बाजार भी गुलजार है। रंग-गुलाल के अलावा मिठाई, फूले, बताशों की भी दुकानें सज गई है। ऐसे में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी करने पहुंच रहे है। इससे बाजार में मंगलवार को भीड़ रही। जिला मुख्यालय पर मुख्य बाजार, सब्जी मण्डी रोड, जामा मस्जिद, चौथकाबरवाड़ा बस स्टैण्ड, गौरव पथ, शहर के मुख्य बाजार में रंग-गुलाल व पिचकारियों की दुकाने लग चुकी है।
फैक्ट फाइल...
- जिला मुख्यालय छोटी-बड़ी रंग, गुलाल व पिचारियों की दुकानें-250 से अधिक
-बाजार में पिचकारी की दरें- 10 रुपए से लेकर एक हजार तक
-बाजार में गुलाल की कीमत-120 रुपए प्रति किलो
-इस बार पिचकारी व गुलाल पर 15 फीसदी तक बढ़े दाम।
- अरारोट गुलाल का प्रति कट््टा की कीमत-850 रुपए
इस बार होलिका दहन 13 मार्च एवं धुलण्डी 14 मार्च की है। त्योहार को लेकर बाजार में इन दिनों दुकानों पर एक से बढकऱ एक पिचकारियां सजी है। इन पिचकारियों को देखकर बच्चों में भी होली त्योहार के प्रति उत्साह दिखाई देने लगा है। बच्चे बाजार में पिचकारियों की खरीदारी कर रहे हैं।
पहली बार आई कारतूस बदूंक व सिलेंडर पिचकारी
होली त्योहार को लेकर बाजार में पहली बार सिलेंडर व कारतूस बंदूक आई है। गुलाल व पिचकारी विक्रेता महेन्द्रसिंह, कौशल व देवा ने बताया कि बाजार में पिकचारी दस रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक उपलब्ध है। इनमें बच्चे ज्यादातर खिलौने की पिचकारियों को पसंद कर रहे हैं। इन पिचकारियों में ज्यादातर डोरेमोन, मिक्की माउस, पानी के बैग वाली पिचकारी तथा सिलेंडर वाली पिचकारी बच्चों को ज्यादा आकर्षित कर रही है। होली को लेकर बाजार में विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी टोपियां व गुब्बारे उपलब्ध है।
पिचकारी दिल्ली से व गुलाल मंगवाते है जयपुर से
जिला मुख्यालय पर विक्रेता पिचकारी दिल्ली से एवं गुलाल जयपुर से मंगवाते है। दुकानदारों के अनुसार इस बार पिचकार व गुलाल के दामों में करीब 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में होली त्योहार को लेकर उत्साह बना है।
होली को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़
होली त्योहार को लेकर बाजार भी गुलजार है। रंग-गुलाल के अलावा मिठाई, फूले, बताशों की भी दुकानें सज गई है। ऐसे में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी करने पहुंच रहे है। इससे बाजार में मंगलवार को भीड़ रही। जिला मुख्यालय पर मुख्य बाजार, सब्जी मण्डी रोड, जामा मस्जिद, चौथकाबरवाड़ा बस स्टैण्ड, गौरव पथ, शहर के मुख्य बाजार में रंग-गुलाल व पिचकारियों की दुकाने लग चुकी है।
फैक्ट फाइल...
- जिला मुख्यालय छोटी-बड़ी रंग, गुलाल व पिचारियों की दुकानें-250 से अधिक
-बाजार में पिचकारी की दरें- 10 रुपए से लेकर एक हजार तक
-बाजार में गुलाल की कीमत-120 रुपए प्रति किलो
-इस बार पिचकारी व गुलाल पर 15 फीसदी तक बढ़े दाम।
- अरारोट गुलाल का प्रति कट््टा की कीमत-850 रुपए
Category
🗞
News