कोटकासिम . शीश के दानी की जय, हारे के सहारे की जय, खाटू नरेश की जय, श्याम बाबा के जयकारों की गूंज से प्रात:काल की बेला में पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा। बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी फाल्गुल मेले में लाखों श्याम भक्त बाबा के दीदार को आतुर हो रहे है। बाबा श्याम के 11 दिवसीय लक्खी मेले में शामिल होने के लिए बुधवार को सुबह श्री श्याम सुमन मंडल के तत्वावधान में प्रात: काल की बेला में कोटकासिम के श्री श्याम मंदिर के प्रांगण से जयकारों के साथ हाथ में केसरिया निशान व मुख पर श्याम नाम लेकर गुलाल उडाते हुए पदयात्री खाटूधाम के लिए रवाना हुए। वहीं पदयात्रियों के लिए ठहरने, खाने-पीने एवं चिकित्सा व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। पदयात्रियों में श्री श्याम सुमन मंडल के अध्यक्ष अनिल लोहा, सुखीराम सैनी, संजू रोलावन, डालचंद सैनी, कृष्ण चांगवाल, भूनेश कुमार, कमल सैनी, प्रियांशु सैनी, डीगाराम, रामफल सैनी, सत्तू पंडित, रोजश सैनी, संजय बाघोरिया सहित काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भी पदयात्रा में भाग लिया।
सोडावास श्री श्याम मित्र मंडल चिरूनी गांव के तत्वावधान में बुधवार को प्रात: 9:15 बजे 33 वीं पद यात्रा रवाना हुई। पंडित दीपेश भारद्वाज ने ङ्क्षहदू विधि विधान से पूजा अर्चना कर झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा मुख्य गांव की परिक्रमा कर बस स्टैंड होते हुए निकली। श्याम बाबा के जयकारों के साथ चिरूनी गांव गुंजायमान रहा। कहते हैं कि श्री श्याम बाबा के पैदल जाने से सभी दु:ख कष्ट मिटते हैं तथा मनोकामना पूर्ण होती है। जिससे ग्रामीणों में जाने की होड लगी रही। पदयात्रा में श्री श्याम मित्र मंडल कमेटी के अध्यक्ष महाराम चौधरी, उपाध्यक्ष नरोत्तम शर्मा, व्यवस्थापक राजेश शर्मा, कमेटी संचालक रमेश चौधरी, कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी, रामजीलाल, मिर्चियाराम, राजवीर, नरेन्द्र, गौरव भारद्वाज, सोनू शर्मा सहित अनेकों ग्रामीण व महिलाए, बच्चे मौजूद रहे।
धारूहेड़ा. सेक्टर छह से बुधवार को खाटू धाम के लिए श्री श्याम के श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। जिसे नपा के उपचेयरमैन अजय जांगड़ा और श्रीमद भागवत कथा समिति के अध्यक्ष डीके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अजय जांगड़ा ने बताया कि हर साल फाल्गुन मेले पर श्याम मित्र मंडल की टीम श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर आयोजित करती है। इस बार की टीम श्री श्याम के जयकारों के साथ रवाना हुई है। इस वर्ष 9वां सेवा शिविर रींगस के पास माधोपुर में लगाए जाने की योजना है। इस अवसर पर राजेश कुमार, चरणङ्क्षसह, विष्णु कुमार, गिरिराज स्वामी, मुरारी लाल, देशराज उर्फ घासी, डाक्टर धर्मेंद्र ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए न केवल आध्यात्मिक अनुभव का माहौल प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक सेवा का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सोडावास श्री श्याम मित्र मंडल चिरूनी गांव के तत्वावधान में बुधवार को प्रात: 9:15 बजे 33 वीं पद यात्रा रवाना हुई। पंडित दीपेश भारद्वाज ने ङ्क्षहदू विधि विधान से पूजा अर्चना कर झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा मुख्य गांव की परिक्रमा कर बस स्टैंड होते हुए निकली। श्याम बाबा के जयकारों के साथ चिरूनी गांव गुंजायमान रहा। कहते हैं कि श्री श्याम बाबा के पैदल जाने से सभी दु:ख कष्ट मिटते हैं तथा मनोकामना पूर्ण होती है। जिससे ग्रामीणों में जाने की होड लगी रही। पदयात्रा में श्री श्याम मित्र मंडल कमेटी के अध्यक्ष महाराम चौधरी, उपाध्यक्ष नरोत्तम शर्मा, व्यवस्थापक राजेश शर्मा, कमेटी संचालक रमेश चौधरी, कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी, रामजीलाल, मिर्चियाराम, राजवीर, नरेन्द्र, गौरव भारद्वाज, सोनू शर्मा सहित अनेकों ग्रामीण व महिलाए, बच्चे मौजूद रहे।
धारूहेड़ा. सेक्टर छह से बुधवार को खाटू धाम के लिए श्री श्याम के श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। जिसे नपा के उपचेयरमैन अजय जांगड़ा और श्रीमद भागवत कथा समिति के अध्यक्ष डीके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अजय जांगड़ा ने बताया कि हर साल फाल्गुन मेले पर श्याम मित्र मंडल की टीम श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर आयोजित करती है। इस बार की टीम श्री श्याम के जयकारों के साथ रवाना हुई है। इस वर्ष 9वां सेवा शिविर रींगस के पास माधोपुर में लगाए जाने की योजना है। इस अवसर पर राजेश कुमार, चरणङ्क्षसह, विष्णु कुमार, गिरिराज स्वामी, मुरारी लाल, देशराज उर्फ घासी, डाक्टर धर्मेंद्र ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए न केवल आध्यात्मिक अनुभव का माहौल प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक सेवा का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Outro