मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता भाई जगताप ने विपक्ष द्वारा सरकार की ओर से दी जाने वाली चाय पार्टी का बहिष्कार किए जाने पर कहा कि मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहूंगा कि पहले उनके गठबंधन के नेताओं के बीच संवाद है। जो इस राज्य के ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे (एकनाथ शिंदे) कैबिनेट मीटिंग में नही आते हैं और सिर्फ उपमुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि ऐसे कई मंत्री हैं जो कैबिनेट मीटिंग में नहीं आते। हमारी बात छोड़िए...संवाद आपके अपने घटक दल के बीच नहीं है और आप बात करते हैं कि विपक्ष के साथ हमारा संवाद नहीं है। रही बात चाय पार्टी के बहिष्कार की तो...मुंबई जैसे शहर में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार होता है। अमरावती, पुणे और बदलापुर में लड़कियों के साथ, महिलाओं के साथ अत्याचार होता है...राज्य का ऐसा कौन सा जिला है जो बचा हुआ है..हम इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
#bhaijagtap #maharashtracongress #congress #mumbai #eknathshinde #maharashtragovernment #crimenews
#bhaijagtap #maharashtracongress #congress #mumbai #eknathshinde #maharashtragovernment #crimenews
Category
🗞
News