सवाईमाधोपुर.नगरपरिषद प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से शहर में चौराहों, हाइवे सहित कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइटे व विद्युत पोलों पर रोडलाइटे खराब पड़ी है। इससे लोगों व वाहन चालकों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
शहर के चौराहा व हाइवे पर रात को बिखरने वाली दूधिया रोशनी से शहरवासी महरूम है। पिछले कई दिनों शहर में अधिकतर हाईमास्क लाइट व विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी हुई है। इसके चलते चौराहा व हाइवे पर आसपास अंधेरा रहता है। लोग वाहनों की रोशनी से ही रास्ता तय कर रहे हैं। हाई मास्क लाइट की व्यवस्था संभालने वाला विभाग आंखें बंद कर बैठा है।
रात को हादसों होने की आशंका
जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस रोड, हाऊसिंग बोर्ड, रोडवेज डिपो रोड सहित कई जगहों पर इन दिनों रात के समय बिजली गुल रहती है। पोलों पर स्ट्रीट लाइटें जरूर लगी है लेकिन वह केवल शो पीस बनी है। इसका खामियाजा आमजन, राहगीरों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। रात्रि में अंधेरे के चलते कोई भी अप्रिय वारदात हो सकती है। नगरपरिषद की ओर से लाखों रुपए खर्च करके हाई मास्क लाइट लगाई गई थी।
लाखों खर्च फिर भी शहर में अंधेरा
नगरपरिषद की ओर से शहर में चौराहों सहित हाइवे व वार्डों में रोशनी के लिए लाखों रुपए की स्ट्रीट लाइटे लगाई गई थी लेकिन अधिकतर जगहों पर रोडलाइटे बंद पड़ी है। लाइट बंद होने से शहर अंधेरे में डूबा रहता है। शहर में नगर परिषद के समीप बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है अंधेरा होने से कोई भी दुर्घटना हो सकती है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में खुलेगी पोल
दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शहर के दौरे पर कभी आ सकती है। ऐसे में रात के समय बंद रोडलाइटे शहर की सुन्दरता को ना केवल बिगाड़ रहे है बल्कि टीम के निरीक्षण के दौरान कई कमियां भी सामने आएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम की ओर से लोगों के फीडबैक के दौरान खराब रोडलाइटे, सफाई सहित कई कमियों की पोल खुलेगी।
अंधेरे का फायदा उठाते है चोर
शहर में चौराहो, हाइवे व कॉलोनियों में रोडलाइटे बंद होने से चोर अंधेरे का फायदा उठाते है। ऐसे में घरों, दुकानों व सार्वजनिक स्थलों पर अंधेरे के चलते चोर चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे जाते है। हालात यह है कि अंधेरे के चलते कोई वारदात हो जाती है तो सीसीटीवी फुटेज में नजर तक नहीं आते है। इससे मामलों का खुलासा भी नहीं होता पाता है।
इनका कहना है...
शहर में जहां भी विद्युत पोलों पर रोडलाइटें खराब पड़ी है, उनको नए सिरे से टेण्डर करवाकर ठीक करवाया जाएगा। जहां भी रोडलाइटे बंद है, उसकी संबंधित कार्मिकों से जानकारी ले रहे है।
नरसी मीणा, कार्यवाहक आयुक्त, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर
शहर के चौराहा व हाइवे पर रात को बिखरने वाली दूधिया रोशनी से शहरवासी महरूम है। पिछले कई दिनों शहर में अधिकतर हाईमास्क लाइट व विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी हुई है। इसके चलते चौराहा व हाइवे पर आसपास अंधेरा रहता है। लोग वाहनों की रोशनी से ही रास्ता तय कर रहे हैं। हाई मास्क लाइट की व्यवस्था संभालने वाला विभाग आंखें बंद कर बैठा है।
रात को हादसों होने की आशंका
जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस रोड, हाऊसिंग बोर्ड, रोडवेज डिपो रोड सहित कई जगहों पर इन दिनों रात के समय बिजली गुल रहती है। पोलों पर स्ट्रीट लाइटें जरूर लगी है लेकिन वह केवल शो पीस बनी है। इसका खामियाजा आमजन, राहगीरों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। रात्रि में अंधेरे के चलते कोई भी अप्रिय वारदात हो सकती है। नगरपरिषद की ओर से लाखों रुपए खर्च करके हाई मास्क लाइट लगाई गई थी।
लाखों खर्च फिर भी शहर में अंधेरा
नगरपरिषद की ओर से शहर में चौराहों सहित हाइवे व वार्डों में रोशनी के लिए लाखों रुपए की स्ट्रीट लाइटे लगाई गई थी लेकिन अधिकतर जगहों पर रोडलाइटे बंद पड़ी है। लाइट बंद होने से शहर अंधेरे में डूबा रहता है। शहर में नगर परिषद के समीप बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है अंधेरा होने से कोई भी दुर्घटना हो सकती है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में खुलेगी पोल
दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शहर के दौरे पर कभी आ सकती है। ऐसे में रात के समय बंद रोडलाइटे शहर की सुन्दरता को ना केवल बिगाड़ रहे है बल्कि टीम के निरीक्षण के दौरान कई कमियां भी सामने आएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम की ओर से लोगों के फीडबैक के दौरान खराब रोडलाइटे, सफाई सहित कई कमियों की पोल खुलेगी।
अंधेरे का फायदा उठाते है चोर
शहर में चौराहो, हाइवे व कॉलोनियों में रोडलाइटे बंद होने से चोर अंधेरे का फायदा उठाते है। ऐसे में घरों, दुकानों व सार्वजनिक स्थलों पर अंधेरे के चलते चोर चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे जाते है। हालात यह है कि अंधेरे के चलते कोई वारदात हो जाती है तो सीसीटीवी फुटेज में नजर तक नहीं आते है। इससे मामलों का खुलासा भी नहीं होता पाता है।
इनका कहना है...
शहर में जहां भी विद्युत पोलों पर रोडलाइटें खराब पड़ी है, उनको नए सिरे से टेण्डर करवाकर ठीक करवाया जाएगा। जहां भी रोडलाइटे बंद है, उसकी संबंधित कार्मिकों से जानकारी ले रहे है।
नरसी मीणा, कार्यवाहक आयुक्त, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you for watching. Please subscribe to my channel.