• 20 hours ago
Waqf Amendment Bill पर JPC की रिपोर्ट (JPC report on Wakf (Amendment) Bill)संसद में पेश हो चुकी है। इसे लेकर बयानबाजी भी तेज है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद (Independent MP from Purnia) पप्पू यादव (Pappu Yadav)ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "जब आप विपक्ष के मुद्दों को दरकिनार करेंगे तो सदन नहीं चलेगा। पप्पू यादव (Pappu Yadav)ने कहा कि JPC में जो मुद्दे सामने आए, वो मुद्दे ही गायब कर दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा, और इसका विरोध होगा। वहीं इस पर BJP नेता Mohsin Raza ने कहा कि "सबको पता है कि यह निर्णय जनहित में लिया गया है। JPC की रिपोर्ट में सबने अपने प्रस्ताव दिए हैं और सही प्रस्तावों को लिया भी गया है...मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने पूछा कि आखिर इसपर चर्चा करने से विपक्ष भाग क्यों रहा है,उन्होंने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक जनहित में है और यह देश के लोगों की मांग है। हम इसका स्वागत करते हैं।

#waqfamendmentbill #waqfbill2024 #waqfamendmentbill2024 #jpcreportonwaqfbill #amendmentinwaqfbill #pappuyadavonwaqfbill

~HT.318~CO.360~ED.276~GR.344~

Category

🗞
News

Recommended