Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/10/2025
प्रतापगढ़. जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में वांछित अपराधियों के धरपकड के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सुहागपुरा पुलिस ने चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। सुहागपुरा थानाधिकारी छबीलाल ने बताया कि 15 जुलाई 2020 को अमन पुत्र संजय वगेरिया निवासी घाटोल ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह गांव सुहागपुरा में अपनी फर्म के माध्यम से अनाज खरीद फरोख्त का व्यवसाय करता हैं। उसनेे महाराष्ट्र के पुना में एक फर्म को गेहूं बेचान का सौदा किया था। जिसमें ट्रक के माध्यम से गेहूं पहुंचना था। 11 जुलाई 2020 को ट्रक में 249.50 क्विंटल गेहूं भरकर प्रतापगढ़ से रवाना किया। ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम साहिल उर्फ शब्बीर खां मेव निवासी बिकटी थाना बिछोर जिला नुंह हरियाणा बताया और मोबाईल नम्बर देकर कहा कि ट्रक 13 जूलाई 2020 को रानीसती रोलर फ्लोर मील पहुंच जाएगा। ड्राइवर के मोबाईल नम्बर पर बहुत बार फोन किया, लेकिन ड्राइवर का फोन बंद आया। और ट्रक भी मील में नहीं पहुंचा। ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक से सम्पर्क करने पर उसने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान में प्रकरण में वांछित आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। वहीं पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम की ओर से फरार आरोपी शब्बीर खां को गिरफ्तार किया गया।

Category

🗞
News

Recommended