• 3 hours ago
राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम का मिजाज एक बार फिर से खुशनुमा नजर आया। कल दिनभर बादलवाही के चलते धूप-छांव की ​िस्थति रही। वहीं आज सवेरे मौसम साफ दिखाई दिया और कड़ाके की धूप ​खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं प्रदेश के पूर्वी अंचल में दो दिन पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दिया। आज वहां भी मौसम साफ दिखाई ​दिया। सरहदी जिलों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा दिखाई दिया।

Category

🗞
News

Recommended