• 2 days ago
पोकरण कस्बे के व्यास सर्किल के पास स्थित एक दुकान में हुई झड़प में 5 जने घायल हो गए, वहीं 1 गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया। दुकानदार ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार अक्षय पुत्र स्वरूपचंद राठी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार को सुबह वह और उसके पिता व चाचा वगैरह दुकान पर बैठे थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बड़ली नाथूसर निवासी मोहम्मद शरीफ, रजाक, सद्दाम, अलादीन वगैरह कुछ अन्य लोग हमलावर होकर आए। उसके चाचा मुरलीधर, सुनील आदि से किसी बात को लेकर बहस करने लगे। आपसी विवाद के चलते उन्होंने मुरलीधर व सुनील पर लाठी से वार किया। जिससे उनके सिर पर चोट लगी एवं खून बहने लगे। उन्हें तत्काल राजकीय अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Category

🗞
News

Recommended