शिवपुरी: नरवर थाना अंतर्गत दोनी गांव में 15 फीट लंबा अजगर मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. विशालकाय अजगर को देखने के लिए खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं अजगर खेत में रखे पत्थर के नीचे छिपा बैठा था. अजगर की लंबाई देख खेत में मौजूद ग्रामीण डर गए. किसी ग्रामीण ने इसकी जानाकरी नरवर निवासी सर्पमित्र सलमान पठान को दी गई. सूचना पर सर्पमित्र सलमान मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया. अजगर को रेस्क्यू करने में करीब डेढ़ से 2 घंटे का समय लगा. इसके बाद सर्प मित्र सलमान पठान ने ग्रामीणों को सांपों की प्रजातियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि "अजगर पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद जरूरी होते हैं. इसलिए वह दिन-रात कहीं भी ऐसे जानवरों को बचाने के लिए जानकरी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच जाते है."
Category
🗞
NewsTranscript
00:00♪♪
00:10♪♪
00:20♪♪
00:30♪♪
00:40♪♪
00:50♪♪
01:00♪♪
01:10♪♪
01:20♪♪