• 4 days ago
Kannauj Railway Station Accident: यूपी के कन्नौज रेलवे स्टेशन (kannauj station accident) पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। निर्माणाधीन दो मंजिला एक इमारत का लिंटर ढहने से मलबे में 40 से अधिक मजदूर दब गए। दरअसल कन्नौज रेलवे स्टेशन पर (kannauj railway station collapse) निर्माणाधीन लिंटर ढह गया, जिसमें कई लोग मलबे में दब गए। इनमें सात की हालत गंभीर बनी है। यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 2:20 बजे हुआ।मजदूरों बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सात गंभीर घायलों में तीन को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। तो वहीं इस हादसे में अस्पताल में भर्ती मजदूरों ने कैसे (What did the workers tell?) अपनी जान बचाई सुनिए

#kannaujRailwaystation #kannaujaccident #Workeronaccident #kannaujaccidentnews #CMYogi

Category

🗞
News

Recommended