• 2 days ago
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने रात्रि में देखी व्यवस्थाएं, जांची गुणवत्ता

अजमेर, जिला कलक्टर लोकबन्धु ने सरकार की ओर से संचालित रैन बसेरा एवं अन्नपूर्णा रसोइयों की व्यवस्थाएं परखीं। वह रविवार रात्रि औचक निरीक्षण पर निकले व व्यवस्थाओं की कमी के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।
निगम उपायुक्त अनिता चौधरी व कीर्ति कुमावत मौजूद रहीं। वह सबसे पहले आजाद पार्क के सामने, जेएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर तथा जेएलएन अस्पताल के रैन बसेरे पहंंचे। यहां विश्राम कर रहे व्यक्तियों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरों के शौचालयों एवं अन्य सुविधाओं को भी देखा। रैन बसेरों में मौसम के अनुसार साफ बिस्तर व रजाई पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।

Category

🗞
News

Recommended