• yesterday
नाहर बहुत तनाव में है और लगातार रूही के बारे में सोच रहा है। दूसरी तरफ, दादी रूही के लिए एक जाल बुनती है और वह हीटर के पास चली जाती है। तभी अचानक कमरे में आग लग जाती है। फायर पर्सन समय पर पहुंचकर आग बुझाता है और रूही को नीचे उतारता है। लेकिन रूही का चेहरा पूरी तरह जल चुका होता है और क्षतिग्रस्त हो जाता है। यह देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। इस हालत में भी रूही नाहर को याद करती है और उसका नाम पुकारती रहती है।

Category

📺
TV

Recommended