• last year
CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भाईदूज के दिन बड़ी संख्या में जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के बैनर पर जिला मुख्यालय स्थित डीएके ग्राउंड में एकत्रित हुई और आगामी दिनों में होने वाली धरना और ध्यान आकर्षण रैली को लेकर विस्तार से चर्चा किया। संघ से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि, प्रदेश संगठन के अव्हान पर जिले में अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय ध्यानाकर्षण धरना, रैली, प्रदर्शन 8 नवम्बर को किया जाएगा। संघ की मांग हैं कि, तत्काल पर्यवेक्षक भर्ती निकाली जाए, कार्यकताओं को 50% में योग्यता के आधार पर शत्‌प्रतिशत पर्यवेक्षक पदों पर पदस्थ किया जाए, सेवा समाप्ति पर एकमुश्त राशि दी जाए सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Go to Beadaholique.com for all of your beading supplies needs!

Recommended