• 4 months ago
स्वर्र्णनगरी में शनिवार को उबछट का पर्व परंपरागत रुप से मनाया गया। देर शाम को स्वर्णनगरी की गलियों, मोहल्लों व मुख्य मार्गों का नजारा आम दिनों की तुलना में बदला हुआ नजर आया। मंगल गीत गाती महिलाओं व युवतियों के समूहों के कारण शहर भर में रात्रि के समय काफी चहल-पहल देखने को मिली। पर्व के दौरान महिलाओं व युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला। रात्रि के समय महिलाओं ने स्नान के बाद नए वस्त्र व आभूषण पहने और शहर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। शहर के विभिन्न मार्गों व मंदिरों के समीप मंगल गीत गाती व भजन करती महिलाओं के समूहों से समूचा माहौल भक्तिमय दिखाई दिया। सुहागिनों व कुंवारी कन्याओं ने व्रत रखे और नमक का सेवन नहीं किया। घरों तथा मंदिरों में ईष्टï देव की पूजा-अर्चना की गई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00We have many of these, we have nice food, we have gourmet set of dishes prepared by all of us,
00:08Now if you all become a cook, you will have to take care of our food,
00:11if you are Brahmin or not, you will be considered good and you will receive all the good things and we will be happy.
00:20And if you are a Brahmin or not, you will be happy because your food is tasty.

Recommended