• 4 months ago

खैरथल / तिजारा. एससी एसटी के आरक्षण में क्रीमिलेयर लागू करने के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के दौरान खैरथल तिजारा जिले के कई शहर शांतिपूर्ण तरीके से बंद सफल रहे। वहीं भिवाड़ी शहर में असर कम दिखाई दिया। बंद के दौरान चाय की होटल समेत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं जिला स्तरीय अधिकारी पूरे दिन मॉनिटङ्क्षरग करते रहे। बंद समर्थक सुबह नो बजे से अम्बेडकर सर्किल सहित जाटव धर्मशाला पर एकत्रित होने लग गए। करीब साढ़े दस बजे रैली निकाली कलक्ट्रेट गेट तक पहुंची। जहां वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। संघर्ष समिति के ग्यारह सदस्य जाटव समाज के अध्यक्ष व समिति के संयोजक रामबाबू जाटव के नेतृत्व में जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर कलक्टर डा. आर्तिका शुक्ला को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
इसी अवसर पर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने भी कलक्टर को सौंपा। बंद के दौरान रोडवेज बसों का संचालन नहीं हुआ। वहीं ऑटो, निजी बसे बंद होने से बाहर जाने आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पडी।

Category

🗞
News
Transcript
00:00D-D-D-Devin!
00:06Victim of the Shah!

Recommended