• 4 months ago
 मोहनगढ़ क्षेत्र में गत सप्ताह भारी बारिश की वजह से ग्रामीणों व किसानों को काफी नुकसान हुआ है। नहरी क्षेत्र में खेतों में अभी भी पानी भरा होने से फसलें नष्ट हो गई। मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र के काणोद माइनर में अभी भी खेतों में पानी भरा है। किसानों ने कई बार पानी निकालने की मांग की। सोमवार को किसान जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने के लिए उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़ नंबर एक पहुंचे। जहां पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अलावा कोई कार्मिक नहीं मिला। कार्यालय में एक कमरा खुला था बाकि सभी कमरे बंद थे। कई कमरों के ताले लगे हुए मिले। इसको लेकर किसानों में रोष देखने को मिला। किसानों ने अपना ज्ञापन सूचना पट्ट कर चस्पा कर प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की है, वहीं विशेष गिरदावरी करवाकर बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान किसान नेता साहबान खां, आजम खां, कायम खां, सतार अली, दीने खां, बली खां आदि मौजूद रहे।  

Category

🗞
News
Transcript
00:00But

Recommended