आमेट. क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। हुआ यूं कि ये भवन जर्जर हालात में है। इसकी दशा सुधारने के लिए आला अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। सुबह सीएचसी के वेक्सीनेशन रूम की छत गिर गई। गनीमत रही कि जिस समय छत गिरी उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा हो जाता। गौरतलब है कि इस केन्द्र के बाहर का छज्जा भी जर्जर हालात में है। इसको लकडि़यों के सहारे खड़ा किया गया है। लेकिन इस पर भी ध्यान नहीं दिया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारी गंभीर नहीं है।
Category
🗞
News