• 5 months ago
हाड़ौती अंचल में बीते दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है। कोटा शहर में शुक्रवार को दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को एक घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।
कोटा शहर में सुबह तेज गर्मी का असर रहा। बीच-बीच में धूप-छांव का खेल चलता रहा। दोपहर में कुछ इलाकों में छितराई बारिश हुई। नए कोटा क्षेत्र में बारिश नहीं हुई तो पुराने कोटा शहर के थेगड़ा, बोरखेड़ा, नयापुरा व स्टेशन इलाकों में रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद मौसम साफ होते ही उमस का वातावरण बन गया। लोग पसीने से तरबतर रहे। शाम 5 बजे घटाएं घिर आई और तेज हवा संग झमाझम बारिश हुई। बारिश के दौरान ही तेज गर्जना के साथ बिजली चमकी। एक घंटे तक बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। कई निचले इलाकों में पानी भर गया। बारिश के बाद खुशनुमा मौसम का आनंद लेने के लिए शहरवासी पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। इससे पहले भी गुरुवार दोपहर व देर रात शहर में अच्छी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5.30 बजे तक 04 एमएम तथा बीते 24 घंटे में 17.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले के सांगोद, सुकेत, सातलखेड़ी समेत कई इलाकों में बारिश हुई।

रात को जमकर बरसे मेघ
बूंदी जिले में शुक्रवार रात को जमकर बारिश हुई। बूंदी शहर में रात करीब ग्यारह बजे बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। ऐसे में सडक़ों पर पानी जमा हो गया। पुलिस लाइन के नाले की सफाई नहीं होने से पानी सड़कों पर आ गया। बहादूर सिंह सर्कल पर भी पानी जमा होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार सुबह आठ बजे तक बूंदी में 81, हिण्डोली में 70, नैनवां में 5, के.पाटन में 61, तालेड़ा में 61, इन्द्रगढ़ में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहा। बादलों की आवाजाही बनी रही।

लगातार दूसरे दिन भी तर गए बादल
झालावाड़ जिले में पिछले दो दिन से बादल तर कर रहे हैं। शुक्रवार को दिन व रात को अच्छी बरसात के बाद शनिवार को भी अच्छी बरसात हुई। शाम को तेज हवा संग शहर समेत कई जगह बरसात हुई। बरसात से न केवल गर्मी व उसम से राहत मिली, बल्कि फसलों में भी रंगत आ गई। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खानपुर में शाम को तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, जो आधे घंटे तक जारी रही। इसके बाद भी रिमझिम का दौर जारी रहा। पनवाड़ कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में शाम सवा छह बजे बाद झमाझम बारिश हुई। इससे पहले सुबह पांच बजे व दोपहर एक बजे करीब पांच मिनट तक रिमझिम बारिश हुई। चौमहला क्षेत्र में भी अच्छी बरसात हुई।

चलता रहा धूप-छांव का खेल
बारां जिले में एक सप्ताह से अच्छी बारिश नहीं हुई है। हालांकि बादल और घटाएं तो रोज उमड़ती हैं, लेकिन बिना बरसे ही निकल जाती हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे लोग परेशान हैं। हालांकि यह मौसम खेती और फसलों के लिए अनुकूल बताया जा रहा है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for watching.

Recommended