सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो ‘दो और दो प्यार’ की स्क्रीनिंग के का है। वीडियो में कार्तिक आर्यन विद्या बालन को देखकर कहते हैं कि आप क्या लग रही हैं। इसके बाद विद्या बालन ने प्यार से कार्तिक आर्यन के गाल खींचे। इस प्यार भरे अंदाज के बाद दोनों एक-दूसरे के गले लगते हैं। वीडियो में एक्टर्स के साथ डायरेक्टर अनीस बज्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00 [INTERPOSING VOICES]
00:03 [INTERPOSING VOICES]