गर्मी अपने शबाब पर है और इन दिनों आम की खास डिमांड होती है, फलों के राजा आम के बिना गर्मी तमाम नहीं हो सकती। अगर आप भी आम के खासे शौकीन हैं तो आपको भोपाल के नाबार्ड कैंपस में चल रहे मैंगो फेस्टिवल में जरूर विजिट करना चाहिए। इसकी खास बात ये है कि यहां वो आम भी अवेलेबल हैं जिसे जीआई टैग मिला है और वो आम भी मिलेंगे जो डायबिटिक पेशेंट के लिए खासतौर पर मंगाए गए हैं। तो देर मत कीजिए और जल्दी से जल्दी मैंगो फेस्विटल का एक चक्कर लगा कर आईए।
Category
🗞
News