Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/6/2023
महाराष्‍ट्र खासकर नासिक में प्‍याज अब किसानों को रुला रही है. उचित दाम नहीं मिलने के कारण प्‍याज के किसान परेशान हैं और इस के विरोध में वे अपनी प्‍याज की पूरी खेती को जला रहे हैं. इसके जरिये उन्‍होंने सरकार के खिलाफ अपने रोष और विरोध का इजहार किया है. प्‍याज किसानों की समस्‍याओं पर बात करते हुए एक किसान कृष्‍णा भगवान डोंगरे ने कहा, "प्‍याज लगाने का अब तक खर्च मुझे करीब सवा लाख रुपये आ चुका है. इस प्‍याज को मार्केट में ले जाने के लिए करीब 30 हजार रुपये का खर्च मुझे और आने वाला था. ऐसे में मेरे इस खर्च की वसूली भी नहीं होने वाली थी. आज की स्थिति देखी तो महाराष्‍ट्र के किसान को दो-दो रुपये (प्रति किलो) मिल रहा है. इसलिए मुझे प्‍याज जलाना पड़ रहा है. " उन्‍होंने कहा, "मैंने यहां पर डेढ़ एकड़ में प्‍याज लगाया था. इस पर एक लाख 25 हजार रुपये खर्च आया था. इसे बेचने के लिए मुझे और 30 हजार रुपये का खर्च आने वाला था."

#Maharashtra #Onion #Farmers #Protest #Strike #Ahmednagar #Nashik #OnionFire #Bonfire #HWNews

Category

🗞
News

Recommended