• 3 years ago
दूध हमारी सेहत के लिए सुपर फूड है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को दूध पीने से फायदे मिलते हैं. रोजाना दूध पीने से शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी दूर होती है. दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं. इतना ही नहीं दूध को चेहरे पर लगाने से कई फायदे भी मिलते हैं. यानि दूध आपको सेहतमंद और खूबसूरत बनाता है. कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से त्वचा एकदम साफ और मुलायम बनी रहती है. सर्दियों में फटे गालों को ठीक करने के लिए आप कच्चा दूध लगा सकते हैं. इसके अलावा झुर्रियों को दूर करने के लिए भी कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है. कुछ लोगों को झाई यानि पिगमेंटेशन की समस्या होती है इसे भी कच्चे दूध से दूर किया जा सकता है. दूध में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो टैनिंग और चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं. आइये जानते हैं कि चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से क्या होता है ।

Milk is a superfood for our health. From children to the elderly, everyone gets benefits from drinking milk. By drinking milk daily, the deficiency of calcium and vitamin D in the body is removed. Bones are strengthened by drinking milk. Not only this, applying milk on the face also gives many benefits. That is, milk makes you healthy and beautiful. By applying raw milk on the face, the skin remains very clean and soft. You can apply raw milk to heal cracked cheeks in winter. Apart from this, raw milk is also used to remove wrinkles. Some people have the problem of freckles i.e. pigmentation, this can also be removed with raw milk. Such properties are found in milk, which help in removing tanning and Facial scars. Let us know what happens by applying raw milk on the face.

#FaceCare

Recommended