Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/6/2022
श्रीनिवास रामानुजन (Srinivas Ramanujan) जिन्हें दुनिया गणित का मास्टर (greatest mathematical genius) मानती है. इनका जन्म 22 दिसम्बर 1887 को और मृत्यु 26 अप्रैल1920 को हुई थी ।इनका जन्म कोयंबटूर के ईरोड गांव हुआ था । इनके माता का नाम कोमल ताम्मल और पिता का नाम श्रीनिवास अय्यंगर था।ये बचपन से ही विलक्षण प्रतिभावान थे। इन्होंने खुद से गणित सीखा और अपने जीवनभर में गणित के 3,884 प्रमेयों का संकलन किया। इनमें से अधिकांश प्रमेय सही सिद्ध किये जा चुके हैं। । वो सिर्फ 33 वर्ष की आयु में गणित के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दे गए। उनके जन्मदिन के दिन National Mathematics Day मनाया जाता है। आइये सुनते हैं उनके कुछ विचार ।

Category

📚
Learning

Recommended