• 2 years ago
एक बार फिर एयरपोर्ट पर बी-टाउन दीवा का ब्लैक स्वैग (black sawg) देखने को मिला। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को एयरपोर्ट पर सुपर स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किया गया। कूल लुक को शानदार तरीके से कैरी करने में माहिर इस बाला को एक बार फिर से ऐसे स्टाइल में स्पॉट किया गया कि दूसरी लड़कियां भी इससे फैशन टिप्स (fashion tips) ले सकती हैं। सोनाक्षी सिन्हा का ऑल ब्लैक लुक (all black look)सब पर भारी पड़ा। सोनाक्षी ने इस ब्लैक लुक को कूल व्हाइट कैप के साथ वेअर किया था। बॉलीवुड में खुद को साबिक करने के बाद हुमा कुरैशी (huma qureshi)स्टाइल में भी सबको टक्कर देती नजर आती हैं। हुमा कुरैशी ने ऑल ब्लैक लुक से सभी का दीवाना बना दिया। श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर (khushi kapoor)अपने लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। उनकी तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इसी बीच खुशी कपूर की कुछ तस्वीरें सामने आई है, इन तस्वीरों में वो ब्लैक ड्रेस (black dress) में नजर आ रही है। खुशी की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।

#KhushiKapoor #SonakshiSinha #HumaQureshi #Mumbai

B-town divas, all black look of bollywood stars, bollywood actresses in black look black look, sonakshi sinha airport look, sonakshi sinha in black, khushi kapoor, khushi kapoor black dress, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Category

😹
Fun

Recommended