• 2 years ago
Can I become a mother after breast cancer treatment? An oncologist (cancer specialist doctor) often has to answer this question. 90% of women undergoing treatment for breast cancer feel at the very first stage of treatment that they will now lose the fortune of becoming a mother. The main reason for this is that young women are getting serious diseases like breast cancer these days. Most of them are either planning a pregnancy or are planning to do so in the near future. In such a situation, there is bound to be nervousness, anxiety and depression, especially for the family, after being diagnosed with breast cancer. At the same time, a major change in the age of childbearing due to economic and social reasons is also the main reason for this question. According to statistics, breast cancer is the most common cancer among women in India. About 2 to 2.50 lakh cases of breast cancer are reported in India every year,

क्या मैं ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवाने के बाद मां बन सकती हूं? एक ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर) को अक्सर इस सवाल का जवाब देना पड़ता है। ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही 90 फीसदी महिलाओं को इलाज के पहले स्टेज पर ही ऐसा लगने लगता है कि वो अब मां बनने का सौभाग्य खो देंगी। इसकी मुख्य वजह है कि ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी इन दिनों युवा महिलाओं को हो रही है। इनमें से ज्यादातर या तो प्रेगनेंसी प्लान कर रही होती हैं या निकट भविष्य में करने की योजना बना रही होती हैं। ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने पर उनमें घबराहट, चिंता और अवसाद का होना खासकर परिवार की चिंता होना लाजमी है। वहीं, आर्थिक और सामाजिक कारण से बच्चे पैदा करने की उम्र में एक बड़ा बदलाव भी इस सवाल की मुख्य वजह है। एक आंकड़े के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर भारत की महिलाओं को होने वाला सबसे आम कैंसर है। हर साल ब्रेस्ट कैंसर के लगभग 2 से 2.50 लाख मामले भारत में सामने आते हैं, जिनमें से लगभग 1 लाख की मौत सही वक्त पर इलाज न मिल पाने के कारण हो जाती है।

#BreastCancerAndPregnancy

Recommended