• 2 years ago
| मौत का कुआं | Raani Ka Kuan | Machari Alwar | Rajastan रानी का कुआं देखकर तो हमारी भी सांसे थम गई!

#Raani_Ka_Kuan #Machari #Gyanvikvlogs #Badgujar #RajastanHeritage #Alwar #Heritage_Alwar #Rajastan_Heritage #रानी_का_कुआं #रानी_का_तालाब #माचाड़ी_गांव #rajgarh

You can join us other social media

Instagram ID https://www.instagram.com/vedanshroy3393/

FB Page Link https://www.facebook.com/Gyanvikvlogs/

YouTube Id https://www.youtube.com/c/Gyanvikvlogs

माचाड़ी में हैं कई ऐतिहासिक धरोहर

इसके अलावा माचाड़ी कस्बे के बावन देवजी महाराज का प्राचीन मन्दिर बना हुआ है। मन्दिर के सभी खम्भों पर मूर्तियां उभरी हुई थी।आज यह मन्दिर जर्जर अवस्था में है। माचाड़ी निवासी शिवदत्त पुरोहित का कहना है कि माचाड़ी की ऐतिहासिक विरासत किले का जीर्णोद्वार करके इसे हेरिटेज होटल बनाया जा सकता है। माचाडी में बावन देवजी का मन्दिर, रानी का कुआं भी माचाड़ी कस्बे एवं देश की संस्कृति का बखान करते है। पर्यटकों को लुभाने के लिए अपना अस्तित्व रखते है। उधर, नागपाल शर्मा का कहना है कि माचाड़ी का प्राचीन किला चारों ओर से पहाड़ी से घिरा हुआ है। पहाड़ी की तलहटी में एक बांध है। प्रशासन की अनदेखी व सारसम्भाल के अभाव में किला खण्डर होता जा रहा है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष समर्थलाल मीणा के कार्यकाल में सरकार की ओर से माचाडी के प्राचीन किले को हेरिटेज होटल बनाकर पर्यटको के लिए चालू करने का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। सरकार इस ओर ध्यान देकर माचाड़ी के किले को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव मंजूर कर इसका जीर्णोद्वार कराए जिससे पर्यटको को बढ़ावा मिलेगा।

#Raani_ka_kuan_machari_alwar_Rajastan #रानी_का_कुआं #रहस्यमई_कुआं #रानी_की_बावड़ी #रानी_का_तालाब #रहस्यमई_सुरंग #माचाड़ी_किले_से_रानी_केकुएं_तक_की_सुरंग #रहस्यमई_सुरंग #ऐतिहासिक_धरोहर #बड़गुर्जर #बराई_माता_का_प्राचीन_मन्दिर

Category

🏖
Travel

Recommended