• 2 years ago
टीवी रियलिटी चर्चित शो बिग बॉस 15 का ये सीजन इतने वीकेंड्स के बाद भी सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस 15 ऐसे तो इसमें बनने वाले नए लव कपल्स के लिए मशहूर है लेकिन शो में विवादित माहौल भी अक्सर देखने को मिल ही जाता है. ऐसा ही एक माहौल बना अभिजीत बिचकुले (Abhijeet Bichukale) और  देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) को लेकर जब अभिजीत ने Devoleena से बिग बॉस 15 के सेट पर उनसे किस मांगा. इस सीजन किसी ने भी किसी भी टास्क को गंभीरता से नहीं लिया और हर टास्क को रद्द करा दिया है. 
#BiggBoss15 #AbhijeetBichkale #SalmanKhan #DevoleenaBhattacharjee

Category

People

Recommended